पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने मनाई गणेश चतुर्थी... श्री गणेश ड्राईग, मूर्ति कला, गायन, कार्यक्रमों का आयोजन
कांकेर:- विघ्नहर्ता एकदंत भगवान श्री गणेश की जयंती गणेश चतुर्थी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पैराडाइज स्कूल के बच्चों द्वारा धूमधाम से मनायी गई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम, श्री गणेश ड्राइंग, मूर्तिकला एवं स्तुति गायन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 बच्चों ने भाग लेकर गणेश भगवान के गुण, बुद्धिमानी, मातृसेवा, लोक कल्याण, वीरता, सहज सरल स्वभाव को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा लेकर सारे संसार के लोगों को इन गुणों को अपनाने की प्रेरणा दी।
विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों ने भाग लेकर आनंद उठाया जिसमें श्री गणेश ड्राईंग में कक्षा पहली से अर्पित, अयान नेताम, दिव्यांश पटेल, तजम्मुल कुरैशी, उबेद अली, अल्फा साहू, अरमान मेमन, धीरज र्कोरम, समर्थ नेताम, सूर्या यादव, योशा मंडावी सिब्तैन रजा, रित्विक खापर्दे, मनन रजक, नैना वाशनीकर, प्रीतम नेताम, आयुष कोरेटी,। कक्षा दूसरी से सात्विक सिंग, समृद्वि चंदवानी, वैभव कुमार वट्टी, मुकुंद नायक, गर्व गनवीर, हसनैन सोलंकी, मुमताज रिजवी, पुनम मंडावी, आलम अली बेग, सौरव पानीग्राही, अभय पटेल, स्पृहा सिंग, ऋषिता कोरेटी, किशोर देहरी, पारस र्कोरम कक्षा दूसरी से शगुन, आदित्य, नमन, चाहक, टिंकल, कक्षा तीसरी से क्षितिज राणा, चंद्रकांत, रितेश, आशीष, कक्षा चैथी से मानवी हिडकों, तनुजा मरकाम, यशस्वी मरकाम, फाल्गुन कौर, देवांश जयसवाल, ऋषभ मंडावी, कक्षा पाचवी से वाशनी साहू, चार्वी ठाकुर, मोनाली र्कोरम, दुर्गेश नायक कक्षा छटवी से मिस्बा खान, अनम फातिमा, प्रतिभा नेताम, महिरा खान, पीहू हिरदानी, दृष्टि कश्यप, सौम्या कोडोपी, याशिका मीना, हबीबा बानो, अनुकल्प कोडोपी, रेहान नूरानी, कुनाल सिन्हा, कमलेश दिनकर, भव्य बिसवाल, हितेश नायक, सानिध्य सिंग ने भाग लिया।
श्री गणेश स्तुति गायन में कक्षा तीसरी से वैभवी, रिद्धि, कैनिशा, आरूही, अदिति, माजिदा, पायल, अशीर, मोक्ष, युवांश, दुर्गेश, ताशिब, शामिल हुये।
श्री गणेश क्ले मेकिंग प्रतियोगिता मे कक्षा सातवीं से आसमा, चैताली, अलीना, सनाया, समाया, काव्यांश, विकास, यशवंत, सौरभ ठाकुर, भूमिका ठाकुर, तेजस्विनी शर्मा, कशिश वट्टी, तेजास्वी देवांगन तथा कक्षा आठवी से ईशा साहू, सामिया बानों, गौसिया कुरैशी, अवनी रजक, शौर्य वाशनीकर, प्रियांशु, मिहिर, प्रंजल, दिव्यांश, लक्की, दक्षांश, लीकेश, श्लोक, नीलकंठ, लोकेन्द्र, कुंदन, पूर्वांश, अनुकल्प, पायल, साक्षी, बुशरा, दबीर ने भाग लिया।
इस भारती संस्कृति को परिलक्षित करने वाले कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ाई, वर्षा रमानी, एस. मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, प्रतीक सिह, शिखा मेहरा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, शांति लीना नेताम, सुन्नदा शर्मा, तुलसी निषाद, रूमा मजूमदार, टाकेश्वर साहू, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रामेश्वरी साहू, यामुना बिलोधिया, प्रशांत कुमार उईके, संतोष ठाकुर, रिंकी सेठी, शिल्पी पलित, देवश्री साहू, निधि साहू, प्रियंका श्रीवास्तव, कमलप्रीत कौर, रविशंकर पटेल, आदित्य रजक आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा
0 Comments
Post a Comment