बस्तर ने फुटबॉल में जीता गोल्ड मेडल....टीम में थी जेपरा विद्यालय की दो बालिकाएँ

0

 


राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत फुटबॉल खेल सरगुजा में दिनाँक 1 सितम्बर से 4 सितंबर तक 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन् द्वारा किया गया जिसमें बस्तर संभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चारों मैच जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया । स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के दोनों बालिकाओं ने फुटबॉल में शानदार खेल का प्रदर्शन अपने चारों मैच में दिखाया और टीम को जीतने में अहम योगदान दिया 

 इस विशेष उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल जी,जिला खेल अधिकारी आबिद ख़ान सर (स्कूल शिक्षा विभाग) एवम् स्कूल संस्था के प्राचार्य श्री शेख़ संजाद ख़ान ,व्यायाम शिक्षक नीरज वट्टी ,व्याख्याता स्वदेशशुक्ला सर , योगेन्द्र चंद्राकर , शशि तारक मैडम, ऋतु ओट्टी मैडम,रेणुका साहू मैडम, बलराम जुर्री, किशन ओगरे, शिक्षक भोजराम नेताम, दिलीप ठाकुर,तथा माध्यमिक स्कूल से हेड मास्टर तुलसीदास टांडिया सर, रामेश्वर टांडिया सर, दिनेश नेताम, रमेश भास्कर , दिलीप साहू, रामरतन साहू, सभी सर ने शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment