भंडारी पारा धूमधाम से किया गया सावन पंचमी विसर्जन

0

कांकेर। हरेली अमावस्या से शुरू होकर पूरे सावन माह में चलने गुरु पंचमी का सावन में विशेष महत्व है। पंचमी में भगवान भोलेनाथ और नाग देवता , जहरीले जीव जंतुओं की विशेष पूजा अर्चना के साथ कठोर तपस्या कर उन्हे प्रसन्न किया जाता है । इस माह गुरु अपने शिष्यों को पहाड़, जंगल में ले जाकर जंगली औषधियों के बारे में जानकारी देते है। जिससे वे उन प्राकृतिक औषधियों से समय समय पर लोगो की प्राथमिक उपचार करते है।

भादो माह के पंचमी में रातभर सेवा कर षष्ठी को बड़े धूम धाम से विसर्जन किया जाता है। जहां वार्ड वासी पूरे रास्ते भर जल चढ़ा कर,पूजा पाठ कर अपनी मनोकामनाऐं भगवान भोले नाथ से मांगते है।


इस मौके पर गुरु ननकु साहू, कीर्तन यादव ,नारद धनकर, राकेश यादव ,पूरन माली , नकूल यादव, किशोर सेन,बंशी धनकर, चेला विनोद यादव, फागुराम पटेल, किशन यादव और अन्य लोग शामिल हुए।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment