जनपद बस्तर अंतर्गत ग्राम पंचायत रोतमा में वित्तीय मदो से हुवा बहुत भारी झोलझाल लाखों रुपय का फुटपाथ मरम्मत, तो कही उप स्वास्थ्य केंद्र मरम्मत के नाम पर लाखो का घोटाला, वर्ष 2023 में ही लगभग 17 लाख के काम जांच के दायरे में,ग्राम पंच समेत छत्तीसगढ़ युवा मंच जल्द ही कार्यवाही की करेगा मांग
*मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया हैं की ग्राम पंचायत रोतमा में पंचायत के विकास कार्यों के नाम पर हुवे वित्तीय मदो से लाखों के भुगतान जांच के दायरे में, कई कार्य का ग्राम पंचायत के पंचो के साथ किये गांव में निरीक्षण कार्य केवल कागजो पर हों गया लाखों का भुगतान,जल्द ही ग्रामीणों के साथ वर्ष 2022-2024 तक के तीन वर्षो के लगभग 80 लाख के भुगतान का कराएंगे जांच रिकवरी की रखेंगे मांग एवं पंचायती राज अधिनियम धारा 40 के तहत तत्काल कार्यवाही की भी करेंगे मांग कई कार्य का पता साझी जारी हैं*
0 Comments
Post a Comment