शिक्षक मोर्चा की मांगो का पिछड़ा वर्ग संघ ने किया समर्थन

0

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ने शिक्षक मोर्चा के पांच सूत्रीय मांगो का खुलकर समर्थन दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक मोर्चा के द्वारा 24 अक्टूबर को प्रान्त व्यापी एक दिवसीय जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया है। एलबी संवर्ग के प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना सहित वेतन विसंगति दूर करने, पूर्ण ओपीएस, पुनरीक्षित वेतनमान में सही वेतन निर्धारण, क्रमोन्नति समयमान वेतनमान की मांग तथा लंबित डीए को देय तिथि दे भुगतान करने आदि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन क़र रहे है.


संघ के प्रांताध्यक्ष अनिल सिन्हा, प्रदेश महामंत्री राजेश चंद्राकर और प्रदेश प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष जिला बस्तर  तुलादास मानिकपुरी ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए 24 अक्टूबर को होने वाली एक दिवसीय धरना को कर्मचारी - शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए मांगो को समर्थन दिया है, साथ ही राज्य सरकार से मांगे शीघ्र पूर्ण करने की अपील की है.

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment