22वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भीरागांव में शस्त्र पूजन

0

*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर*

 विजयदशमी के शुभ अवसर पर बटालियन के सहायक सेनानी श्री अमृत कुमार एक्का द्वारा सपत्निक सभी अस्त्र शस्त्रों का पूजा अर्चना किया गया! एवं माता दुर्गा से पुरे बटालियन परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए विजयादशमी पर्व की बधाई दिए। उसके बाद सहायक सेनानी द्वारा हर्ष फायर भी किया गया! एवं सभी परिवारों को शस्त्रों के बारे में जानकारी दिए।


इस अवसर पर बटालियन के कंपनी कंमाडर गौरचंद, उग्रेश दीवान प्लाटून कमांडर सुरेंद्र तिवारी, राजेंद्र मरकाम, एस आई अवधेश सिंह, रमेश पांडेय, उदयप्रकाश राय, शिवप्रसाद बेहरा, हवलदार मेजर सहदेव भास्कर एवं इस अवसर पर बटालियन परिवार के सभी अधिकारी कर्मचारी सहित उनके परिवार उपस्थित रहे ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment