विजयदशमी सामरी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव बबलू के उपस्थिति में विशाल शोभायात्रा किया गया।

0


 लोकेशन,सामरी

रिपोर्ट सादाब अंसारी 

विजयदशमी दशहरा पर्व पर सामरी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव बबलू के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा का कार्यक्रम किया गया, दुर्गा पंडाल से शोभायात्रा निकालकर खेल ग्राउंड में रावण का दहन किया गया,दूर दूर से देखने पहुंचे ग्रामीण हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़, झारखंड से आया बैंड बाजा बजने के बाद लोग झूमने लगे लोग, रावण का दहन करने के बाद शोभा यात्रा करते हुए ग्राउंड से सबाग रोड तालाब में मां दुर्गा का विसर्जन किया गया, थाना प्रभारी के साथ कई चौक चौराहे में पुलिस जवान का तैनात देखने को मिला, समेति के द्वारा सांती पूर्वक शोभा यात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया, इस दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव बबलू भाजपा के वरिष्ठ नेता रामानंद यादव अमर दयाल यादव राजू डॉक्टर कमलेश यादव गांव के प्रमुखों के साथ पूरे गांव के ग्रामीण हजारों के संख्या में उपस्थित रहे।


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment