बस्तर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत रोतमा में सैकड़ो मसीही मानने वालों के ऊपर जबरन उनके संवैधानिक हनन करने का किया जा रहा हैं प्रयास, भीड़ के भीड़ बैठक कर असंवैधानिक फरमान सुना डराने का किया जा रहा हैं प्रयास भविष्य में कोई अनहोनी घटना ना घटे, इसी लिए जल्द ही छत्तीसगढ़ युवा मंच मामले पर बस्तर जिला पुलिस अधिक्षक को देगा ज्ञापन करेंगे कार्यवाही की मांग - नरेन्द्र भवानी /छ.ग.यु.म.

0

*ग्राम रोतमा में मसीही मानने वालों को लगातार डराने धमकाने का किया जा रहा प्रयास, लोगो के संवैधानिक अधिकारो का हनन बिलकुल बर्दास्त नहीं, पेसा एक्ट का हवाला देकर गलत फरमान गैर कानूनी कृत्य, पेसा एक्ट ग्राम पंचायत का विकास, जल जंगल जमीन का संरक्षण हेतू नियम, किसी के जीवन यापन पर बाधा डालने हेतू नहीं, छत्तीसगढ़ युवा मंच देगा ज्ञापन करेंगे कार्यवाही की मांग - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म*

*मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया हैं की आज दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को बस्तर विधानसभा के ग्राम पंचायत रोतमा में हुवा बैठक*

*भवानी नें बताया की ग्राम पंचायत रोतमा में सैकड़ो मसीही मानने वाले आदिवासी मूलनिवासि लोगो को गैर संवैधानिक तरीको से समाजिक व्यवस्था बता उनके मौलिक अधिकारो का हनन करने का प्रयास किया जा रहा हैं जो बिलकुल भी बर्दास्त योग्य नहीं होगा, क्यूंकि यह देश भारतीय संविधान से चलता हैं, किसी के भी मनमानी फरमानो से नहीं, यहाँ कानून हैं, संविधान हैं बावजूद कुछ लोग जबरन अपने आप को कानून संविधान से बड़ा समझ धर्म जात के नाम पर मसीही मानने वाले लोगो को सताने परेशान करने का काम कर रहें हैं जो बेहद निंदनीय कृत्य हैं, जीस कृत्य के विरुद लिखित पत्र व कुछ विडियो भी सबूत के तौर पर हैं, जल्द ही बस्तर पुलिस अधिक्षक को मिलकर देंगे ज्ञापन करेंगे कार्यवाही की मांग, बस्तर इलाका में शान्ति माहौल बिगाड़ने का किया जा रहा हैं प्रयास जो किसी भी वर्ग हित हेतू ठीक नहीं*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment