"जन सहयोग " द्वारा काँकेर के मिनी स्टेडियम में स्वच्छता अभियान

0
"जन सहयोग " द्वारा काँकेर के मिनी स्टेडियम में स्वच्छता अभियान

काँकेर । प्रदेश की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था "जन सहयोग" द्वारा आज काँकेर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के निकट स्थित मिनी स्टेडियम में सुबह से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया गया। उल्लेखनीय है कि इस स्टेडियम में इतनी अधिक अस्वच्छता हो गई थी और झाड़ियां उत्पन्न हो गई थीं कि बच्चे यहां आने से भी डरते थे। शाम होते ही यहां शराबियों का अड्डा बन जाता था, जिनके द्वारा दारू-मुर्गा पार्टी कर फेंके गए बोतल, गिलास,हड्डी, डिस्पोज़ेबल, प्लास्टिक कचराआदि का भंडार हो गया था।


आज यहां भूतपूर्व सैनिकों का कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना दिवस पथ संचलन आदि को ध्यान में रखते हुए "जन- सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने मिनी स्टेडियम में ही आज का स्वच्छता अभियान किया जाना निश्चित किया, जिसमें भूतपूर्व सैनिक बंधुओं का विशेष योगदान था । इसके अंतर्गत पूरे मिनी स्टेडियम प्रांगण की जमकर साफ़ सफ़ाई की गई और उसे कार्यक्रमों के आयोजन योग्य बना दिया गया। आज के अभियान में जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा मुख्य रूप से भूतपूर्व सैनिक, टेश्वर जैन, संयोग साहू , बी एल तोमर ,अरविंद यादव, सोमेश, बल्लूराम यादव , प्रवीण गुप्ता, डोमेश वलेचा आदि ने अत्यंत परिश्रम पूर्वक मिनी स्टेडियम की संपूर्ण साफ़ सफ़ाई कर डाली, जिसकी प्रशंसा नागरिकों द्वारा की जा रही है।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment