कोरर प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मिडिया कर्मी पहुंचा तो अस्पताल में देखा कि डाक्टर अपने केबिन से गायब मिले

0


 *TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट

*भानुप्रतापपुर*

कोरर कांकेर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर की सेवाएं किसी से छिपी नहीं हैं,आए दिन स्वास्थ्य विभाग सेवाओं के बदहाल होने का सबसे बड़ा कारण डाक्टरों की कमी है। पूरे प्रदेश में डॉक्टर की बेहद कमी हैं। इसके कारण गरीब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है,वहीं जो डॉक्टर हैं, भी उनमें से कुछ डॉक्टर अपना काम भी ठीक से नहीं करते। आज मिडिया के साथी इस मामले में जब पड़ताल की तो देखा कि शहरी इलाके में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ड्यूटी के समय अपनी सीट से गायब मिले।

पूछने पर जवाब मिला रात मे ड्यूटी होने के कारण में अभी दिन मे नही आ पाया था ,जिसकी हमने पूछ ताछ की तो पाया कि उनकी ड्यूटी रात में था ,ही नहीं जिसके बाद हमने डॉक्टर से इस बात पर फिर से पूछ तो वह गोल माल जवाब देकर हमसे पीछा छुड़ाने की कोशिश की,

जब नईदुनिया की टीम कोरर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तो अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि इस अस्पताल में डॉक्टर तैनात हैं। एवं सभी डॉक्टर समय पर आते हैं। कहा गया तो हमे याकिन नही हुआ, तो हम सभी केबिनों को देखा तो हमे एक केबिन खाली दिखी और मरीज बाहर बैठे नजर आये तो हमने मरीजो से पूछा तो मरीजों ने बताया कि हम पिछले आधा एक घंटों से इंतजार कर रहे हैं, पर डॉक्टर साहब नहीं है, तो हमने तुरंत ही केबिन का फोटो खींच लिया और थोड़ा देर के लिए बाहर चले गए l लेकिन जब नईदुनिया की टीम अस्पताल फिर पहुंची तो पहली शिफ्ट के डॉक्टर अस्पताल से गायब ही मिले l 

 अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ लगती है,और यहां प्राथमिक इलाज के साथ साथ नॉर्मल प्रसव भी कराए जाते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरर मे सोमवार के दिन बाजार होने के कारण यह मरीजो बहुत दूर, दूर से आते है अपना इलाज के लिए जैसे सैकड़ो मरीज पहली शिफ्ट में जबकि 50 से 60 मरीज शाम की शिफ़्ट में इलाज के लिए पहुंचते है। बावजूद इसके अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते। (बीएमओ अखिलेश कुमार ध्रुव भानुप्रतापपुर के पास हमने कॉल किया तो उनका फोन बंद बताया गया।)

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment