खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरे के द्वारा भानुप्रतापपुर स्कूलों का किया गया औचक निरीक्षण
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपर खंड शिक्षा अधिकारी सदेसिंह कोमरे ने दशहरा अवकाश के बाद सोमवार को दूरस्थ वनांचल क्षेत्र हाटकर्रा के स्कूलों में पठन-पाठन की स्थिति एवं अन्य गतिविधियों को जांचने औचक निरीक्षण किया। माध्यमिक शाला बांसकुंड में स्कूल मरम्मत कार्य का जायजा लिया एवं ठेकेदार को कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।शिक्षकों को कक्षा कक्ष व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया,एनएमएमएससी परीक्षा की तैयारी संबंधी आवश्यक गतिविधियों पर चर्चा की गई। अति दुर्गम क्षेत्र तोनका में नदी पर बांस से बने पुल को बाइक से पार कर पहुँचे और प्राथमिक शालाऊपरतोनका,नीचेतोनका,बांसकुंड में कक्षाओं का निरीक्षण कर,बच्चों से बात कर बच्चों के शैक्षिक स्तर का अवलोकन किया,शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु सतत गृह कार्य,अभ्यास कार्य,पालक संपर्क, हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान किचन, पेयजल एवं शौचालय व साफ सफाई का जायजा लिया। श्री कोमरे जी के द्वारा शाला पंजीयों के पूर्ण ना होने पर नाराजगी व्यक्त किया गया सभी संस्था प्रमुखों को शिक्षक डायरी,मध्यान्ह भोजन पंजी निर्धारित प्रारूप में भरने, पाठकान, बालकान,चकना पंजी प्रतिदिन संधारित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, मध्यान भोजन के गुणवत्ता पर रसोइयों एवं शिक्षकों से चर्चा की गई एवं गुणवत्ता पूर्ण भोजन बनाने हेतु निर्देशत किया गया। नवोदय एवं एकलव्य की परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षकों के साथ आवश्यक चर्चा किया गया। शाला निरीक्षण के दौरान संकुल समन्वयक तिलक कुमार सर्फे उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment