भारतीय संविधान अनुच्छेद 40 का ग्राम पंचायत बिसपुर द्वारा किया जा रहा हनन,दरभा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिसपुर के 400 लोग हैं,सड़क की समस्या से परेशान,एक मात्र पख डंडी राह पर हों गया बड़ा गड्ढा, स्कुल तक जाने हेतू नहीं हैं मार्ग, छत्तीसगढ़ युवा मंच नें लगाया समस्या पर समाधान का चौपाल, अनुच्छेद 40 का हों पालन समस्या से मिले लोगो को छुटकारा - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म संस्थापक

0

*ग्राम बिसपुर के कोड़रीछापर केसापारा में लगभग 10 -15 घर निवासरत हैं,सभी लोग आज भी डबरी से पानी लाके स्तेमाल कर रहें,पेय जल की व्यवस्था कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी पर आजतक वन ग्रामीण हैं परेशान क्यूँ - नरेन्द्र भवानी /छ. ग. यु. म संस्थापक*

*मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिसपुर में पहुंचे समस्या पर समाधान का लगाया चौपाल, वन ग्रामीण हैं मुलभुत सुविधा से वंचित, कही पानी की व्यवस्था नहीं तो डबरी से बुझा रहें प्यास, तो कही 400 लोग से ऊपर ग्रामीण सड़क नहीं होने की वजह से झूझ रहें समस्या से, जिम्मेदार अधिकारी मौन आखिर कौन देगा इन ग्रामीणों को मुलभुत सुविधा का संवैधानिक अधिकार*

*भवानी नें आगे कहा हैं की भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 के तहत ग्राम पंचायतों का संगठन किया गया है. ग्रामीणों को सड़क, पेयजल जैसी सुविधाएं देने के लिए, पंचायतों को स्थानीय स्वायत्त शासन को मज़बूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं,15वें वित्त आयोग की सिफ़ारिशों के मुताबिक, 2021-22 से 2025-26 के बीच पंचायतों को साफ़ पानी और स्वच्छता के लिए 1,42,084 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया.पंचायतों को सार्वजनिक सड़कों का निर्माण, मरम्मत, और रखरखाव करने का अधिकार है.पंचायतों को पीने, कपड़े धोने, और नहाने के लिए पानी की आपूर्ति के लिए टैंकों की खुदाई, मरम्मत, और रखरखाव करने का अधिकार है.बावजूद कई वर्षो से यहाँ बिसपुर के ग्रामीण अपनी मुलभुत सुविधाओ से वंचित हैं इसका जिम्मेदार कौन हैं*


*भवानी नें कहा हैं,की कल दिनांक 4 अक्टूबर को बस्तर जिला कलेक्टर जी से मुलाक़ात कर इन समस्या पर तत्काल काम करने की मांग करूँगा, नहीं होने की स्थिति में जमीनी लड़ाई तुरंत लड़ी जायेगी लोगो का संवैधानिक अधिकारो हनन बिलकुल भी बर्दास्त नहीं होगा*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment