क्षेत्र-भर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित:जगह-जगह हो रही पूजा, शक्ति की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर में शारदेय नवरात्र के पहले दिन मातारानी के दरबार में भक्तों की भीड़ रही। सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देवी मंदिर पहुंकर पूजन अर्चन किया। वहीं जल चढ़ाने महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। वहीं ज्योति कलशों की भी स्थापना की गई।
नवरात्र के प्रारंभ होते ही आदिशक्ति मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधाना मंदिरों,पंडालों व घरों में प्रारंभ हो गई है। नगर के प्रमुख मंदिरों में कलश स्थापना के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है। सार्वजनिक दुर्गो उत्सव पंडालों में विधि विधान के साथ कलश व देवी मां की प्रतिमा की स्थापना की गई।
*विद्युत झालरों से पंडाल व आसपास को सजाया गया है* *धर्मानगरी के नाम से प्रसिद्ध ग्राम संबलपुर में बस्तर सेना द्वारा विशाल पंडाल बनाया गया है,जिसे श्रद्धालू गण देखते ही रहा जाते हैं।*
नगर के मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही शुभ मुहूर्त में मंदिरों में जल चढ़ाने व मंदिर में स्थापित अखंड ज्योति कलश के दर्शन करने पहुंचे।और श्रद्धालुओं ने नौ दिनों के व्रत का संकल्प लिया।श्रद्धालु ने सुख समृद्धि के लिए नारियल, चुनरी, चढ़ाकर आशीर्वाद लिया।नगर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला दिनभर चल रहा है।पूजन के साथ-साथ मां दरबार में जागरण कार्यक्रम भी जारी रहेगा। और नो दिन श्रद्धालु आदि शक्ति की भक्ति करेंगे।
0 Comments
Post a Comment