दरभा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिसपुर में सड़क, पुल, पुलिया निर्माण एवं पेयजल व्यवस्था की समस्या पर जल्द कार्य करने कलेक्टर से मील ज्ञापन सौंपे, अगले सोमवार तक समस्या पर समाधान का कोई पहल नहीं तो, दरभा जनपद के सामने 7 अक्टूबर को करेंगे हाइवे जाम - मोहसिन खान, गंगा भवानी /छ. ग. यु. म

0

*ग्राम बिसपुर में सैकड़ो बच्चे सड़क में आने जाने की समस्या के कारण पिछले बारिश सीजन से अभी तक स्कुल जाने में समस्या, तत्काल सड़क पुल पुलिया निर्माण करने हेतू बस्तर कलेक्टर को दिए ज्ञापन, सोमवार तक कोई पहल नहीं तो दरभा जनपद के सामने होगा हाइवे रोड जाम - मोहसिन खान, गंगा भवानी /छ. ग. यु. म*


*मामले में छत्तीसगढ़ युवा मंच के बस्तर संभाग अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहसिन खान व दरभा ब्लॉक के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गंगा भवानी नें छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक नरेन्द्र भवानी के आदेशानुसार दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिसपुर में कई वर्षो से सड़क व पुल पुलिया निर्माण की समस्या व पेयजल की व्यवस्था पर तत्काल कार्य करने हेतू बस्तर जिला कलेक्टर से मुलाक़ात जल्द ही समस्या का समाधान करने हेतू ग्रामीणों के हित में सौंपा गया ज्ञापन, कलेक्टर जी नें तत्काल समाधान का दिया आश्वाशन, सोमवार तक किसी भी प्रकार का समाधान हेतू नहीं किया जाएगा कार्य तो 7 अक्टूबर को दिन सोमवार के रोज करेंगे हजारो ग्रामीणों के साथ दरभा जनपद के सामने हाइवे रोड जाम जिसका सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्राशासन की ही होगी*



*मोहसिन खान, गंगा भवानी नें संयुक्त बयान जारी करके बताया हैं की ग्राम पंचायत बिसपुर के नायापारा से गौरछापर पारा तक लगभग 3 किलो मीटर की सड़क जो पखड़ंडी जैसा हैं बिलकुल चलने योग्य नहीं बावजूद 400 लोग से अधिक जिनका इन्ही रास्ता से रोजाना आना जाना होता हैं, इसी रास्ते से यह लोग अपना राशन इनके बच्चों का स्कुल आना जाना होता हैं, वर्तमान में हाल यह हैं की बिच में रास्ते के बिच एक बड़ा गड्डा हों गया हैं छोटा नदी में तफदिल हों चूका हैं जिसका निरक्षण स्वयं छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी गांव के ग्रामीणों के साथ किये और बहुत स्थिति खराब हैं खुलासा भी किये, जिसके बाद हमने कलेक्टर जी को ज्ञापन देकर तत्काल समस्या का समाधान पर कार्यकरने को निवेदन हैं किये, तत्काल मांग इसी लिए भी जरुरी हों जाता हैं क्यूंकि वहां के बच्चे पिछले बारिश से अभी तक स्कुल तक नहीं गए हैं जो बेहद दुःख का विषय हैं, हमने अगले सोमवार तक की जिला प्राशासन के पास समय दिया हैं मामले में कुछ पहल करने को, अगर कुछ भी पहल समय से पूर्व नहीं होता हैं तो ग्रामीणों की बेहद जरुरी मांग को लेकर हमारा 7 अक्टूबर दिन सोमवार को जोड़दार हजारो की संख्या में होगा दरभा जनपद के सामने हाइवे पर चक्का जाम जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्राशासन की ही होगी*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment