कोरर क्षेत्र में रेत माफिया हुए सक्रिय रेत पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी धड़ल्ले के साथ निकल रहे
*TOP NEWS Chhattisgarh भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कांकेर जिला के क्षेत्र कोरर में रेत माफिया फिर से सक्रिय हो चुके हैं ,रेत का अवैध उत्खनन फिर से जारी कर दिया गया है। जबकि बरसात का मौसम अभी तक खत्म होने के कगार पर है ,और रेत पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी रेत माफिया ट्रैक्टरों का उपयोग कर ट्राली में रेत भर भर कर कोरर क्षेत्र के सभी छोटे-छोटे गांव मे चिल्हाटी, सेलेगाँव, सेलेगोंदी, बैजनपुरी, के क्षेत्र पर सुबह से शाम तक चार छः ट्रैक्टरों से रेत की परिवहन किया जा रहा है। जिस पर कोई रोक-टोक नहीं होने के कारण रेत माफिया धडल्ले से परिवहन जारी रखे हुए हैं ,ना कोई कार्यवाही अभी तक इस क्षेत्र में देखने को नहीं मिली है। जिसके चलते रेत माफिया अधिक सक्रिय होकर अधिक मात्रा में अपनी मनमानी तरीके से धड़ल्ले से रेत का दोहन कर रहे है l अब देखना है, कि इस क्षेत्र में रेत पर प्रतिबंध होने के बाद भी रेत माफियाओं पर शासन प्रशासन कार्यवाही करती है,या नही l
0 Comments
Post a Comment