नरसिंहआनंद सरस्वती के गलत टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के कई थाने में हुआ एफआईआर दर्ज।

0
 लोकेशन,कुसमी
रिपोर्ट सादाब अंसारी

नरसिंहआनंद सरस्वती के गलत टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के कई थाने में हुआ एफआईआर दर्ज।
नरसिंहआनंद सरस्वती हमेशा गलत बयान में सुर्खियों में नजर आया है हमेशा से मुसलमानों के खिलाप आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है,जिसको लेकर कुसमी थाना में हुआ एफआईआर दर्ज पूर्व में भी नबी के शान में गुस्ताखी किया था और अभी 29 सितंबर 2024 को गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें यदि नरसिंहआनंद ने अपने व्यवस्था में पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ रावण के जगह जलाना जैसे विवादित शब्द कर और भी कई बड़ी बात अपने समुदाय के लोगों को धर्म विशेष के विरोध भड़काने का कार्य किया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है हमेशा से नरसिंहआनंद विवादित बयान में सुर्खियों में रहा है, जिसका घोर निंदा करते हुए मुस्लिम समुदाय के द्वारा कई थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है आज नगर पंचायत कुसमी में भी मुस्लिम समुदाय के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया गया है मुस्लिम समुदाय के द्वारा बताया गया कि अगर कार्यवाही नहीं होता है तो पूरे संभाग व पूरे छत्तीसगढ़ का घेराव करेंगे मुस्लिम समाज ने बताया की अरेस्ट नही किया गया तो कई जगह पूरे छत्तीसगढ़ में बड़ी आंदोलन किया जाएगा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment