नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद राम एवम पार्षद हेतु कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा जमा किया गया नामांकन।
लुकेशन कुसमी
आज दिनांक 28/01/25 को निर्दलीय प्रत्याशी कुसमी नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर विनोद राम सहित वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक नगर पंचायत कुसमी में निर्दलीय वार्ड पार्षद द्वारा बस्ती चौक से शिव मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए रैली जुलूस बाजे गाजे के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहायक उपकरण चुनाव अधिकारी के नामांकन की सूची दाखिल की गई,
आज के इस नामांकन फार्म जमा करते समय बसी चौक से शिव मंदिर मेन रोड से एक साथ वरिष्ठ निर्दलीय प्रत्याशी व आदिवासी समाज व सभी निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा एक साथ रैली निकालकर जिंदाबाद का नारेबाजी करते हुए नामांकन फार्म जमा किया गया ।
आज के इस नामांकन दाखिल करते समय निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष विनोद राम,ललित निकुंज,बाले, गोवर्धन भगत,वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रत्याशी शादाब अंसारी एवम सभी पार्षद प्रत्याशी व वार्ड वासी सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे व सभी वार्ड वासी में खुशी का माहौल देखने को मिला।
🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️
रिपोर्टर परवेज खान
Top news छत्तीसगढ़
सरगुजा संभाग
मो, 9131181519
0 Comments
Post a Comment