कांग्रेस के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नही है, निखिल सिंह राठौर
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
नामांकन दाखिल पश्चात उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर नगर नई-नई संभावनाओं का शहर है, लेकिन बीते पांच साल कांग्रेस के लोगो ने इसे पीछे कर दिया। ऐसी कोई उपलब्धि उनके पास नही है। जिन्हें वे गिना सके,उन्होंने कहा भानुप्रतापपुर नगर में 5 साल पूर्व जो विकास हुआ हैं, वही दिखाई पड़ रहा है ।उसके बाद नगर का विकास थम गया है। 5 साल पूर्व भानुप्रतापपुर की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया था ,जिसके अनुरूप हमारे शासनकाल में सौंदर्यकरण से लेकर नगर का चहुमुखी विकास हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र में दूरगामी सोच के साथ विकास करने वाली हमारी भाजपा की सरकार है। नगर में भी विकास की रफ्तार को और बढ़ाने इस बार यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है। जिसके लिए नगरवासियों को फिर से भाजपा पर भरोसा दिखाना है।
0 Comments
Post a Comment