बैंकिग न्यूज- आदमखोर भालू का मिला शव,पिता - पुत्र की ले चुका है जान
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कोरर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोंगरकट्टा में आदमखोर भालू का शव वन विभाग ने बरामद कर लिए ,कुछ दिन पूर्व ही इस भालू ने पिता - पुत्र पर हमला कर मौत के घाट उतारा था।भालू की मौत कैसी हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा,हालांकि भालू की मौत की खबर लगते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया है।आपको बता दे कि वन्य जीव की हत्या पर कड़े कानून बने हुए है।
0 Comments
Post a Comment