दादा साहेब फाल्के इंडियन टेलीविज़न अवार्ड 2025 से सम्मानित क्षमा बंजारे
कांकेर शहर की मिसेस वर्ल्ड 2025, मिस इंडिया 2024 की विजेता श्रीमती क्षमा बंजारे जी को मुंबई में मिसेस वर्ल्ड और मिस इंडिया इन प्लस केटेगरी तथा बेस्ट फैशन शो आर्गेनाइजर के लिए टीवी जगत से आयोजित सम्मान कार्यक्रम में कांकेर की श्रीमती क्षमा बंजारे को दादासाहेब फाल्के इंडियन टेलीविज़न अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया l इस अवार्ड से क्षमा जी ने छत्तीसगढ़ और कांकेर का गौरव एक बार फिर से बढ़ाया हैl आपको बता दे की श्रीमती क्षमा बंजारे द्वारा इंटरनेशनल लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसेस वर्ल्ड तथा राष्ट्रीय स्तर पर मिसेस इंडिया प्लस केटेगरी में ख़िताब जीत चुकी हैं l उनके सामाजिक कार्य और उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया l
0 Comments
Post a Comment