भानुप्रतापपुर नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करते दिखे अध्यक्ष और पार्षद
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
नगर पंचायत भानुप्रतापपुर भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निखिल राठौर एवं वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती राजिंदर रंधावा जी के साथ जन संपर्क करते हुए कमल छाप का बटन दबाने और भाजपा को विजयी बनाने की अपील की गई।
इस दौरान सचिन दुबे, सुरोजित मंडल,गुरपाल सिंह रंधावा,गुरला
ल सिंह रंधावा,कलीम खान,बाबा बेंजामिन,नरेंद्र साबले,प्रशांत प्रधान,पूजा साहू,सरिता साहू,शिला ठाकुर,शांति नेताम,राजेश्वरी वर्मा,प्रीति प्रधान,माही जैन,संजय भंडारी,राज जैन ,शिवनाथ जैन,प्रताप कोर्राम,शंकर यादव यह सब उपस्थित रहें।
0 Comments
Post a Comment