शांति नगर वार्ड मे नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे कांग्रेस की पार्षद प्रत्यासी श्रीमती भवानी नें लिया समस्त कार्यकर्ताओ का बैठक,कल 5 फ़रवरी को कांग्रेस के महापौर प्रत्यासी मलकित सिंह गैदू के दौरा कार्यक्रम को सफल करने पर दिया गया जिम्मेदारिया - नरेन्द्र भवानी

0

*मामले मे नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी करते हुवे कहा है की जगदलपुर नगर निगम चुनाव के नामांकन के बाद से ही शांति नगर वार्ड मे कांग्रेस की प्रत्यासी श्रीमती लवली भवानी लगातार घर घर दौरा डोर टू डोर का कार्यक्रम जारी रखें है, वार्ड की जनता का बेहद प्यार समर्थन प्राप्त हों रहा है*

*वहीं भवानी नें आगे कहा है की कल दिनांक 5 फ़रवरी को कांग्रेस पार्टी के जगदलपुर महापौर प्रत्यासी श्री मलकित सिंह गैदू जी का शांति नगर वार्ड आम जनता से भेंट मुलाक़ात घर घर जाके मिलकर आशीर्वाद लेने का कार्यक्रम तय है,जिसके चलते आज श्रीमती भवानी नें अपने निवास स्थान मे वार्ड के सम्मानीय कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर त्यारी किया गया, सभी जिम्मेदारियां बाटी गई, कल के कार्यक्रम मे कई जगह स्वागत व आम जनमानस के साथ भेंट मुलाक़ात होना है, सभी साथियों नें कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया संकल्प*

*बैठक मे मुख्यरूप से उपस्थित - जोयस्टीन भवानी, राजूल जेम्स, श्रीमती कौर, निहारिका सिंह, शकीला, सरिता दयाल, अनुषा, रंजीता, सोशलविंदा,काजल, संगीता, कंचन, स्नेहा, डॉली, एवं अन्य सम्मानीय साथी गण उपस्थित रहे*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment