कोरर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

0

 


TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट

*भानुप्रतापपुर*

कोरर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कोरर मेले के पूर्व विगत दस वर्षों से निरंतर युवा समिति कोरर के संयोजक बीरेश ठाकुर द्वारा करवाया जाता है, जिसमें प्रतिवर्ष राज्य के विभिन्न स्थानो से टीम आकर भाग लेती है,इसी क्रम में फरवरी 2025 में भी आयोजन संपन्न हुआ ।प्रथम पुरस्कार ठाकुर परिवार, द्वितीय पुरस्कार राठी परिवार, तृतीय पुरस्कार पांडेय परिवार के द्वारा दिया गया।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कांकेर खैरागढ़,दुर्ग,बालोद, कोंडागांव, जगदलपुर, धमतरी, गरियाबंद राजनांदगांव, मानपुर मोहला चौकी,गौरेला पेंड्रा, मारवाही,रायपुर, जैसे जिलों से महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपने खेल का प्रदर्शन करते 

 है,महिला कबड्डी में फायनल मैच राजनांदगांव और गौरेला पेंड्रा मारवाही के बीच हुए रोचक मुकाबले में गौरेला पेंड्रा मारवाही ने नजदीकी अंतर से मात देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विजेता बनी,दुसरे तीसरे चौथे  स्थान पर क्रमशः राजनांदगांव,बंडापाल एवं मानपुर मोहला चौकी रहे जिन्हें आयोजन समिति के संयोजक बीरेश ठाकुर जी के द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ पुरूस्कार के रूप में 21000,11000,7000, एवं 3000 रूपए के साथ चमचमाती कप टीमों को प्रदान किया। 

वहीं पुरुष वर्ग के फायनल मुकाबले में जिला कबड्डी संघ बालोद और खैरागढ़ के बीच खेला गया, जिसे खैरागढ़ ने कशमकश मुकाबले को जीतकर विजेता बनकर 31000/-की राशि अपने नाम कर ली वहीं दुसरे स्थान पर रही टीम बालोद को‌ 21000/- का प्राप्त हुआ।तीसरे स्थान पर दुर्ग जिले के मंचादुर रही जिसे 11000/-तो कांकेर जिले के टीम को 3000/- चतुर्थ पुरूस्कार मिला।मैच में बेस्ट रेडर,कैचर,एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार महिला एवं पुरुष वर्ग को  सीता कुरैशी,हेमंत ध्रुव एवं बलवंत ठाकुर विजय ठाकुर द्वारा दिया गया। जिसमें बेस्ट रेडर सुनील मरकाम बरबसपुर एवं अमीरा नाग बंडापाल  ,बेस्ट केचर शेखर नायक कांकेर एवं आकांक्षा गवर्ना बंडापाल ,वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विनय साहु बालोद एवं सानिया मोहला मानपुर चौकी रहे।। कार्यक्रम के अंतिम दिवस  पर प्रफुल्ल ठाकुर कमांडेंट चौथी वाहिनी माना रायपुर के द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के‌ वालीबाल खिलाड़ीयो का प्रदर्शन मैच रखा गया ,जो कि क्षेत्र के खिलाड़ीयों के‌ लिए प्रेरणा दायी रहा 

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से भारत भुषण सिंह ठाकुर,राकेश ठाकुर, रश्मि सिंह प्राचार्य,सरपंच सौरभ ठाकुर, रमेश पांडेय,अकरम कुरैशी, हेमराज राठौड़,  नंदु राठी,अनुपम जोफर,महेश्वर दीवान, चंद्रकांत साहु, दुष्यंत सोनकर, रिंकु शुक्ला,अनिल यदु,सद्दाम डुंगा,हरीश गोहिल,कौशल यदु, शब्बीर खान,बीरबल केमरो अशोक यादव चंदु शुक्ला,उमेश साहु,टी आर सिंहा,एवं युवा समिति के समस्त सदस्यों का योगदान के साथ साथ विद्युत विभाग,पोलिस विभाग , स्वास्थ्य विभाग एवं‌ शिक्षा विभाग का सहयोग रहा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment