ब्रेकिंग न्यूज़ - क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही बरतने के कारण हुआ हादसा
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कोरर क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही बरतने के कारण हुआ हादसा डुमरकोट और सेलेगोंदी के मार्ग के बीच दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गया। बताया जा रहा है मोटर साइकिल सवार भैसाकन्हार(डू) से हैं, जो कोरर मेला देखने अपने बच्चे को लेकर जा रहे थे।जो बुरी तरह से घायल हो गए।साथ में दो बच्चे
भी थे,जिनको हल्के चोट आई है, जो ठीक है उसी समय घटना स्थल से गुजर रहे बी.एम.ओ. साहब भानुप्रतापपुर ने घायलों की मदद करते हुए अपने सरकारी वाहन में तुरंत घायलों को बिठाकर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र कोरर पहुंचाया।साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट दीपेश उईके,कुंजाम ने भी घायलों को मदद करते हुए दिखे और हॉस्पिटल पहुंचने में मदद किया।
0 Comments
Post a Comment