मांघी पुन्नी में सोनादाई मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
मांगी पूर्णिमा के पहले दिन सोने दाई मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिला बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। आज बुधवार को मांघ का पहला दिन से ही काफी संख्या में लोगों के भीड़ देखने को मिला और सोनादाई गांव में तीन दिन तक मेला लगता है।
यहां का जो सिरहा(पुजारी )है। सिया लाल शोरी उसकी पत्नी मुंगई बाई शोरी निवासी (कोंडागांव) का है। उनका कहना है कि यहां की मान्यताएं हैं। यहां जो भी भक्त सच्चे मन से आते हैं और यहां सोना दाई कुंड में स्नान करने के बाद पूजा पाठ करते हैं मन्नतें मांगते हैं उनकी मन्नते पूरी होती है यहां की माता पुजारी के जरिए से बताएं हैं। कि जो भी भक्त मांघी पुन्नी के दिन जो भी मन्नते मांगेंगे तो उनकी मन्नतें अवश्य पूरा होगा ऐसा कहा है।
0 Comments
Post a Comment