विनायकपुर मे फिर इस सरपंच सहित वार्ड पंच को निर्विरोध चुना गया
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट
*भानुप्रतापपुर*
ग्राम पंचयात विनायकपुर मे इस वर्ष भी सरपंच सहित वार्ड पंच को निर्विरोध चुना गया जिसमे सरपंच श्रीमती जैनबत्ती कोला और वार्ड पंच 1. श्रीमान राकेश दर्रो. 2. श्रीमती.सुमरो बाई. 3.श्रीमान बिहारी मतलामी.. 4.श्रीमती सगरो कोवाची. 5.श्रीमान बैसाक दुग्गा. 6.श्रीमती पूर्णिमा मंडावी. 7.श्रीमान प्रेम देहारी.8.श्रीमती मिना नुरुटी. 9 श्रीमान मंसा नेताम 10.श्रीमती प्रमिला नेताम.समस्त दोनों ग्राम के प्रमुख सियानो के मध्य से सभी को चुना गया है
0 Comments
Post a Comment