कुसमी,सामुदायिक पुलिसिंग एवं 36वां सड़क सुरक्षा माह 2025 के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में वॉलीवाल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा पुलिस एवं आमजनता के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से कराया गया वॉलीवॉल टूर्नामेंट वॉलीवॉल खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन हेतु वितरित की गई खेल-कूद सामाग्री।
रिपोर्टर सादाब अंसारी
कुसमी,वॉलीबॉल मैच के दौरान दर्शको को देखने मिले कई बड़े और रोमांचक मुकाबले, मैच के दौरान दर्शकों ने तालियां बजा कर खिलाडियों का लगातार किया गया उत्साहवर्धन ।
> श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री ईम्मानुएल लकड़ा के निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग एवं 36वां सड़क सुरक्षा माह 2025 के अन्तर्गत अनुभाग कुसमी के थाना राजपुर, सामरीपाठ, कोरंधा, शंकरगढ, कुसमी क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों के वॉलीवाल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने तथा पुलिस एवं आम जनता के मध्य मधुर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्रान्तर्गत वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीवाल टूर्नामेंट में अनुभाग कुसमी क्षेत्र की कुल 16 टीमों के द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया गया। तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दौरान दर्शको को कई बड़े और कड़े मुकाबले देखने को मिले, कुछ टीमों के बीच हार-जीत का अन्तर बहुत कम रहा, मैच के दौरान दर्शकों ने तालियां बजा कर खिलाडियों का लगातार उत्साहवर्धन किया गया। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कई कड़े मुकाबले खेलकर दो टीमें ग्राम कोरंथा एवं ग्राम लडुआ फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की गई।
> वॉलीवाल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों ग्राम कोरंधा एवं ग्राम लडुआ के बीच दिनांक 25/03/2025 को बालक उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राउंड कुसमी में खेला गया। वॉलीवाल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर एवं थाना कुसमी क्षेत्र के जनप्रतिनिधीगण एवं आमगणमान्य नागरिक, पत्रकारों बन्धुओं की उपस्थिति में प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। दर्शकों को फाइनल में पहुंची दोनों टीमों ग्राम कोरंधा एवं ग्राम लहुआ के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला, रोमांचक मुकाबले में ग्राम कोरंधा की वॉलीवाल टीम ने फाइनल मैच में जीत दर्ज की गई। विजेता एवं उपविजेता टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मॉमेन्टो व शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया।।> पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, खेल मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की छमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने तथा टीमवर्क में काम करने का अवसर प्रदान करता है। खेलकूद शिक्षा का अनिवार्य अंग है, अच्छी शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास करना है, स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिस्क का वास होता है।
> पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने कहा कि, सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के ग्रामीण एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में खेल-कूद प्रतियोगिताएं कराकर तथा अन्य माध्यमों से आमलोगों को पुलिस के साथ जोड़ने तथा उन्हें खेलों के प्रति उत्साहित करने तया उन्हें शासन की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहें है। सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र के युवाओं के उत्साहवर्धन हेतु खेल-कूद सामाग्री का वितरण कर उन्हें खेलों के माध्यम से जोड़ने तया जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
> पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईश देते हुए सभी को यातायत नियमों का पालन करने तथा स्वयं को सुरक्षित रखकर परिवार को सुरक्षित रखने की समझाईश दी गई।
> वॉलीवाल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर, अनुविभागीय अधिकरी कुसमी श्री इम्मानुएल लकड़ा, यातायात प्रभारी रनि विमलेश देवांगन एवं थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक ललित कुमार यादव अन्य पुलिस स्टॉप, जनप्रतिनिधीगण, आम नागरिकगण खिलाडी एंव पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments
Post a Comment