सिंधु समाज सुनहरे क़दम...ने महिला दिवस मनाया
काँकेर । विगत 8 मार्च को स्थानीय सिंधु समाज की सुप्रसिद्ध संस्था "सुनहरे क़दम" की महिला विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही। सभी ने महिला दिवस पर अपने-अपने विचार रखे। "सुनहरे क़दम " की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मोटवानीजी ने महिलाओं के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महिला के बिना कोई घर ,घर नहीं होता । महिला ही घरेलू जीवन का आधार है। महिला से ही परिवार, समाज व देश की उन्नति संभव है। उन्होंने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ' पर जोर दिया और कहा कि बेटियां पढ़ लिख कर एक सुंदर समाज व देश की स्थापना कर सकती हैं। सुनहरे क़दम की सदस्य साक्षी मोटवानी ने पहले की महिलाओं और आज की महिलाओं की तुलना करते हुए कहा कि आज की महिलाएं स्वतंत्र हैं, जो सब कुछ कर सकती हैं । इसी तरह सभी ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये, कशिश नैनानी ने अपने विचार प्रकट किये कि आज की नई पीढ़ी सब कुछ संतुलित करते हुए परिवार व समाज को चलाती हैं । नारी का हमेशा सम्मान होना चाहिए। उपर्युक्त समाचार एवं जानकारियां "सुनहरे क़दम" की विशेष सलाहकार श्रीमती विजया असरानी द्वारा प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि "सुनहरे क़दम" की महिला विंग द्वारा प्राय: प्रत्येक शुभ अवसर पर कोई ना कोई सुंदर सा कार्यक्रम अवश्य अपने समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।
0 Comments
Post a Comment