"जन सहयोग " ने राजापारा मुक्ति- धाम को स्वच्छ किया
काँकेर । अपने नियमित स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज शहर तथा प्रदेश के जाने-माने समाजसेवी संगठन "जन सहयोग" के समाजसेवी सदस्यों ने अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में काँकेर के ऐतिहासिक राजा पारा मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाकर उसे पूर्ण स्वच्छ पवित्र कर दिया। यहां से बहुत बड़ी मात्रा में झाड़ियां तथा कचरा साफ किया गया तथा वहां स्थित राजा, रानियों की समाधियों को भी स्वच्छ पवित्र किया गया। इस पुण्य कार्य में सक्रियता से भाग लेने वालों में संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, करण नेताम, संजय कुंजाम , शैलेंद्र देहारी, बल्लू राम यादव ,शीतल यादव, सागर देव, अजय पांडे, रोशन वाल्मीकि, प्रमोद ठाकुर, सुनील यादव, भूपेंद्र यादव , लखन देहारी ,मुन्ना यादव तथा रोहित यादव ने उत्साह पूर्वक श्रमदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया, जिसकी सराहना एवं प्रशंसा सारे शहर में की जा रही है। इस अवसर पर उपस्थित मोहल्ले वासियों के समक्ष वक्तव्य देते हुए अध्यक्ष पप्पू मोटवानी ने कहा कि राजा पारा का यह मुक्तिधाम ,राजघाट अत्यंत प्राचीन तथा महत्वपूर्ण है।
इसे अपनी विरासत की तरह रखरखाव की आवश्यकता है। मेरा लोगों से अनुरोध है कि ऐसे पवित्र स्थान को कचरा डालकर अपवित्र ना करें । हमारा सफ़ाई अभियान तो चलता ही रहेगा लेकिन आप लोग इतना तो अवश्य करें कि पवित्र स्थान में नशे की सामग्री, कचरा आदि ना डालें और काँकेर शहर की इस पुरानी धरोहर को सुरक्षित रखें। हमारा लक्ष्य है कि स्वच्छ शहर होगा तो फिर उसके बाद स्वच्छ ज़िला, स्वच्छ प्रदेश और स्वच्छ भारत की कल्पना साकार हो सकेगी।
0 Comments
Post a Comment