ग्राम पंचायत सामरी के नवनिर्वाचित उप सरपंच चुनाव में सामरी में बहुत ही गहमा गहमी रहा
लुकेशन सामरी
संवादाता परवेज खान
Top news छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ बलरामपुर ग्राम पंचायत सामरी के नवनिर्वाचित उप सरपंच चुनाव में सामरी में बहुत ही गहमा गहमी रहा लेकिन वहीं पे रामानंद यादव जी ने आज पंच चुनाव में वोटिंग में विन्देश्वर यादव को 6 वोट मिला तो रामानंद यादव जी को 9 वोट 3 वोट से विजय रहे रामानंद यादव जी ने बाजी मारी उपसरपंच का जिसमें शामिल उपसरपंच के समर्थक सामरी पंचायत के गढ़ माननीय यादव समाज अध्यक्ष बब्लू यादव जी सुबास यादव जी रविंदर यादव जी बीरेंद्र यादव जी महेश यादव जी अमृदयाल यादव जी कमलेश यादव जी सोयबचंदन जी सामरी के अन्य समर्थक शामिल हुए और 3 pm से रात 9pm तक बम पड़ाका फोड़ा गया और रामानंद जी को फूल और माला से स्वागत किया गया
0 Comments
Post a Comment