अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
रिपोर्टर सादाब अंसारी
ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना राजपुर में तीन लापता अपहृत बालिकाओ को किया गया बरामद।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना राजपुर में प्रार्थियो के द्वारा (1) अपराध क्र0 25/2025 धारा 137(2), 87, 64 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 (2) अपराध क० 31/2025 बारा 137(2), 87, 89 बीएनएस पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 तथा (3) अपराध क्र0 36/2025 बारा 137 (2) बीएनएस का अपराध दर्ज कराये कि इनकी नाबालिक लडकिया घर से बिना बताये कही चली गई है जो शंका जाहिर किये कि इनकी नाबालिक लडकियो को कोई अज्ञात व्यक्ति भगा कर ले गया होगा कि रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तथा महिलाओ एवं बच्चो से सबंधित अपराधों की त्वरीत निराकरण एवं अपहृत बच्चो कि बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बैंकर वैभव रमन लाल भा०पु० से० के द्वारा निर्देशित किये जाने के तारम्य में अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विश्व दीपक त्रिपाठी तथा अनुविभागीय अधिकारी सुनभाग कुसमी श्री इमानुएल लकडा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह के नेतृत्व में प्रकरण की अपहृत बालिका कि बरामदगी एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु टीम गठित कि गई गठित टीम द्वारा प्रकरण के सभी पहलुओ का बारिकी से अवलोकन किया गया। सायबर सेल बलरामपुर की मदद तथा तैनात मुखबीर की सुचना पर पता चला कि प्रकरण की अपहृत बालिका दिगर प्रांत बैंगलुरू, दिल्ली एवं कटघोरा में हैं जिस पर अलग अलग टीम रवाना किया गया था टीमो द्वारा तीनो अपहृत बालिकाओ को बरामद कर थाना राजपुर लेकर आया गया एवं दो मामलो में बालिकाओ के कथनानुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं महिला दिवस पर थाना प्रभारी राजपुर कुमार चंदन सिंह द्वारा थाने में पदस्थ महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजपुर निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरी० दिनेश राजवाडे, सउनि कल्पना, प्रधान आरक्षक रिंकु गुप्ता, श्याम लाल भगत आरक्षक जनक सेन, विजय पैकरा, अमृत सिंह, नरेन्द्र कश्यप, रूपेश गुप्ता, सुनिल तिर्की, महिला आरक्षक लखमनी पैकरा, रेश्मा कुजुर, अलमा, प्रफुल्ला टोप्पो एवं सायबर सेल बलरामपुर प्रथान आरक्षक नागेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक प्रशांत भगत, मंगल सिंह, आकाश तिवारी, सक्रिय रहे।
0 Comments
Post a Comment