छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़, धर्मांतरण का आरोप लगा उक्त संगठन द्वारा,रायपुर के टाटीबंद इलाका मे चल रहे प्रार्थना मे पहुंच गाड़ियों मे तोड़फोड़ करना, गली गलौच देना, डराना धमकाना, गैर कानूनी कृत्य क्या ऐसे बनेगा छत्तीसगढ़ भय मुक्त छत्तीसगढ़, क्या इस कृत्य पर करेगी पुलिस कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी संस्थापक छत्तीसगढ़ युवा मंच

0

*रायपुर के टाटीबंद इलाका मे मसीही मानने वालों का चल रहा था प्रार्थना अचानक उक्त संगठन के सदस्य पहुंच धर्मांतरण का आरोप लगाते हुवे कई बेकसूर लोगो के गाड़ियों को तोड़ा गया, वह संगठन बताए की धर्मांतरण कहाँ होता है और कौन करता है, फिर किसी के कमाई हुई चीजों को करें नुकसान, विरोध करना ही है नियमानुसार करें अपना विरोध अपराधी विचार की मनसा रख नहीं, क्या पुलिस करेगी कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / संस्थापक छत्तीसगढ़ युवा मंच*


*मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया है की दिनांक 9 मार्च को जानकारी प्राप्त हुवा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंद इलाका मे मसीही मानने वाले अपने स्थान मे प्रार्थना कर रहे थे जो उनका मौलिक अधिकार है क्यूंकि यह भारत देश है,और यहाँ संविधान चलता है, कानून चलता है, पर बेहद दुःख के साथ कहना पड़ रहा है की उस प्रार्थना स्थल मे उक्त दल के सदस्य पहुँच उस प्रार्थना का विरोध करते हुवे सामने खड़ी कई गाड़ियों पर तोड़फोड़ किया गया, क्या यह तरीका है विरोध करने का, क्या यह दल खुद ही कोर्ट व खुद ही न्यालय है, जबकि नियमानुसार किसी को भी किसी भी प्रकार का किसी के विरुद्ध कोई शिकायत है कोई समस्या है तो वह पहले सम्बंधित थाना जाकर अपना शिकायत आवेदन देकर कार्यवाही की मांग कर सकते है, जबकि यह मामला बिलकुल उल्टा हुवा उक्त दल के सदस्य सीधे एक्शन फिर जजमेंट और सीधे सजा सुना दिए, कानून के रक्षक केवल मुख दर्शक बने रहे ऐसे मे कैसे भय मुक्त छत्तीसगढ़ बनेगा, कैसे कानून व्यवस्था बने रहेगा विचारनीय है ऐसे आपराधिक घटना होना किसी भी वर्ग समाज के हित हेतू सही नहीं क्या सम्बंधित थाने के पुलिस टीम करेगी कार्यवाही या घटना को ठन्डे बस्ते मे डालने का करेगा प्रयास*


*चीफ छत्तीसगढ़ युवा मंच नरेन्द्र भवानी ने आगे कहा है की राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओ व विधायकगणों से निवेदन करता हूँ चल रहे विधानसभा सत्र मे प्रश्न करें सरकार से सम्बंधित मंत्री से की हों रहे आपराधिक कृत्य जो खुलेआम देखा जा सकता है ऐसे कृत्य करने का उक्त दल या किसी भी संगठन को अधिकार किसने दिया, क्यूँ ऐसे घटना हों रही है, आखिर कानून व्यवस्था कहाँ है, भारतीय संविधान का पालन कब होगा, हर वर्ग के लोगो को उनका मौलिक अधिकार छत्तीसगढ़ की सरकार दिला पाएगी या नहीं*


*छत्तीसगढ़ मे धर्मांतरण के झूठे आरोप लगा आखिर कब तक मसीही मानने वालों को मारा पीटा जाएगा, उनके समानो को नुकसान पहुंचाया जाएगा, उनके मौलिक अधिकारो का हनन किया जाएगा आखिर कब तक !*


*छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक छत्तीसगढ़ के समस्त मसीही मानने वाले साथियों से अपील भी करते है की त्यार रहे अब समय आ गया है हमें बाबा भीमराव अम्बेडकर द्वारा भारत का संविधान जो दिया गया वह केवल एक किताब या कानून नहीं बल्की उसमे कई सालो की गुलामी से दी गई आजादी है, खुल के सांस लेने का अधिकार है, सम्मान से जीवन जीने का अवसर मिला है और यह सब अधिकारो को कुचलने का अगर कोई प्रयास करेगा तो हम चुप नहीं रह सकते, त्यारी करो और त्यार रहो नियमानुसार अपने संवैधानिक अधिकारो की लड़ाई लड़ने के लिए आंदोलन करने के लिए सरकार को आँख दिखाने के लिए चाहे हमें फांसी जेल ही क्यूँ ना हों जाए किन्तु अपने अधिकारो को बचाना ही होगा ऐसे अपराधिक कृत्य बिलकुल भी बर्दास्त व पचाने योग्य नहीं*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment