ED की छापेमार कार्रवाई से बौखलाए भ्रष्टाचारी

0

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर*

भारतीय जनता पार्टी के कोरर मंडल अध्यक्ष पीयूष कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार के हर आरोपी के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इंवॉल्वमेंट क्यों पाया जाता है. बघेल अगर पाक साफ हैं तो ईडी की कार्रवाई में सहयोग क्यों नहीं करते है. हर भ्रष्टाचार और हर अपराध के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम जुड़ ही जाता है,भ्रष्टाचारियों से जुड़ जाते हैं भूपेश बघेल के नाम'': मंडल अध्यक्ष  पीयूष कश्यप ने कहा कि कोल घोटाला केस में सौम्या चौरसिया, समीर बिश्नोई और रानू साहू के साथ भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया.  जितने भी अपराध और भ्रष्टाचार हुए हैं उनमें कहीं ना कहीं इनका कनेक्शन पाया जा रहा है.  देश में जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो उसमें कहीं ना कहीं कांग्रेस या फिर कांग्रेस नेताओं के नाम जरूर आते हैं. छत्तीसगढ़ को बनाया था एटीएम 5 सालों तक कांग्रेस की सरकार रही. अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार के जो आरोप लगते रहे वह सच भी हुए. एटीएम मानकर छत्तीसगढ़ से पैसे दूसरे राज्यों को जाते रहे. कांग्रेस के कार्यकाल में शराब घोटाला या फिर दूसरे अन्य घोटाले में कुछ लोग जेल के अंदर हैं, कुछ लोग बेल में है.''कोई जेल में है तो कोई बेल पर 5 सालों तक कांग्रेस के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ आवाज उठाई. कांग्रेस यह कहती रही है कि हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. अब जिस तरह से भ्रष्टाचार और घोटाले उजागर हो रहे हैं उसमें कांग्रेस के लोग और खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इंवॉल्वमेंट नजर आता है. वर्तमान समय में कोई जेल पर है तो कोई बेल पर है

हर भ्रष्टाचारी से बघेल का रिश्ता

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment