गौ तशकरी के खिलाफ बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाही

0
गौ तशकरी के खिलाफ बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाही, विजयनगर पुलिस द्वारा मवेशियों का रेस्क्यू कर गौ तस्करों को भेजा गया जेल
 रिपोर्टर सादाब अंसारी
 
दिनांक 17.03.2025 की रात मुखबीर द्वारा गौ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा तत्काल घेरा बंदी के निर्देश देने पर चौकी प्रभारी विजयनगर द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर दिशा घेराबंदी क़रते आरोपियों द्वारा बुचड़ खाना जा रहे 10 रास भैस व 03 रास गाय बैल को रेस्क्यू क़र 03 आरोपी को गिरफ्तार किया गया*

*गिरफ्तार आरोपी* 
1. रमजान अली पिता लाल मोहम्मद, 27 साल 
2. इल्फाज अंसारी पिता हुसैन, 45 साल दोनों निवासी विजयनगर
3. नाबालिक 
*दोनों आरोपियों के विरुद्ध चौकी विजयनगर में अप क्र 34/25, 35/25 धारा 4,6,10 छ. ग. कृषक पशु परिक्षण अधिनियम कायम क़र विधिवत कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल दाखिल किया गया।*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment