भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में राजनीति के आड़ में हुआ बड़ा घोटाला बड़ा मामला का हुआ उजागर

0

TO P NEWS  छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

भानुप्रतापपुर नगर के बस स्टैंड पर एकमात्र सुलभ शौचालय के रिनोवेशन के लिए शासन द्वारा 5.50 लाख रुपये की राशि से टेंडर निकाला गया था, लेकिन ठेका किसी और के नाम पर है और ठेकेदार द्वारा पेटी ठेका किसी और को दिया गया है। यह पेटी ठेका भानुप्रतापपुर वार्ड क्रमांक 11 के कांग्रेस पार्षद विजय धामेचा ने लिया है। सुलभ के मरमत कार्य पर गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुलभ शौचालय में सेफ्टी सीट भी काफी छोटी लगाई गई है, बाथरूम में जो  टाइल्स लगाई गई थी वो भी कार्य पूर्ण होने से पहले टूट गई है।महिलाओं के बाथरूम में लेडिस यूनिरल भी नहीं लगाई गई है सीधे टाइल्स लगा दी है । 5.50 लाख रुपए में सुलभ शौचालय काफी अच्छे तरीके से बन सकते हैं पर भ्रष्टाचार के चलते सुलभ शौचालय का कार्य सही से नहीं हो रहा और फिर सुलभ शौचालय में कई खामियां नजर आई । इससे यह स्पष्ट होता है कि शासन द्वारा नगर के विकास के लिए जो पैसे आते हैं उस पर राजनेता कैसे भ्रष्टाचार कर उन पैसों को हथियाने में लगे रहते हैं।

TOP NEWS ने इस भ्रष्टाचार की खबर को काफी तत्परता से दिखाया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौड़ ने सुलभ के ठेकेदार के हाथ में नोटिस थमाया है ,और सुलभ शौचालय में सही काम करने के निर्देश दिए हैं।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment