नवपदस्थ थाना प्रभारी कुसमी ललित यादव ने लिया प्रभार।
रिपोर्टर सादाब अंसारी
कुसमी,नवपदस्थ थाना प्रभारी ललित यादव ने आज कुसमी थाना का सम्हाला कमान,आज दिनांक 4/3/2025 को लिए प्रभार,अब थाना कुसमी का होंगे प्रभारी ललित यादव,जो कि पूर्व में ललित यादव बलरामपुर रामानुजगंज के थाना प्रभारी के रूप में काफी सफलता हासिल की है,एक युवा जोश युवा सोच थाना प्रभारी कुसमी के लिए ललित यादव को बना कर भेजा गया है,उम्मीद है कि इनके द्वारा कुसमी थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण करने पर कुसमी छेत्र में अमन चैन शांति हमेशा बना रहेगा।
0 Comments
Post a Comment