भैंस को बूचड़खाने ले जाने के फिराक में थे,मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

0

रिपोर्टर सादाब अंसारी 

दरअसल मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी देवलाल पैकरा पिता जगरनाथ पैकरा उम्र 30 वर्ष ग्राम जिगनिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर-रा.गंज (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन इस आशय दिया कि प्रार्थी आज दिनांक 05/03/2025 को लगभग 10 बजे मै जिगनिया नदी मे नहाने गया था तो वहां पर गांव वाले भी नहा रहे थे। तो गांव वाले बताये कि कुछ व्यक्ति चार नग भैंसा को अवैध रूप से पैदल डंडा मारते पीटते हांकते हुए ले जा रहे है। तब तुरंत बेनीपुर सिमानकला के पास जाकर देखे तो पांच व्यक्ति चार नग भैंसा को मारते पीटते हांकते ले जा रहे थे तो मैं पांचो व्यक्तियों को रोककर नाम पूछा तो अपना नाम सरफुद्दीन उर्फ बंग्लू पिता फजल हक, इस्लामउद्दीन अंसारी पिता रहीम बक्स मिंया, इनायत अंसारी पिता अजमेर अंसारी, शेखर पैकरा पिता मम्जू पैकरा और जगदीश पैकरा पिता स्वजैना पैकरा बताये। मैं पूछा कि भैंसा लोग को कहां ले जा रहे हो तो उन लोगों के द्वारा बताया गया कि महुआडांड़ झारखण्ड बुचड़खाना कटिंग के लिए ले जा रहे हैं। तब हम लोग व गांव वाले मिलकर भैंसा को पकड़ कर जिगनियां पंचायत भवन के पास रखे है। कि मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जो चार नग भैंसा को बुचड़खाना ले जाने की बात कबूल करने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर, अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के मार्गदर्शन मे चार रास भैंस को जप्त कर उक्त आरोपीगण 1. सरफुद्दीन उर्फ बंग्लू पिता फजलहक उम्र 50 वर्ष जाति मोमिन साकिन कुसमी वार्ड क्र. 10 थाना कुसमी जिला बलरामपुर रा.गंज 2. इस्लामउद्दीन अंसारी पिता स्व. रहीमबकस मिया उम्र 55 वर्ष जाति सेखमोमिन साकिन सेमरा थाना चैनपुर जिला पलामू झारखण्ड 3. इनायत अंसारी पिता अजमेर अंसारी उम्र 40 वर्ष जाति सेखमोमिन साकिन बीरबांध थाना गढ़वा झारखण्ड 4. शेखर पैकरा पिता मगजू पैकरा उम्र उम्र 40 वर्ष जाति कंवर साकिन जिगनिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर-रा.गंज छ.ग. 5. जगदीश पैकरा पिता स्व. जयना उम्र 59 वर्ष जाति कंवर साकिन जिगनिया थाना कुसमी जिला बलरामपुर- रा.गंज छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्र. आर. प्रांजुल कश्यप, आर. धीरेन्द्र चंदेल का सराहनीय योगदान रहा।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment