भानुप्रतापपुर में "सुलभ शौचालय" निर्माण कार्य में आ रही भ्रष्टाचार की "बदबू" गुणवत्ताहीन निर्माण,कार्य पूर्ण होने से पहले ही टूटने लगी टाईल्स

0

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर*

भानुप्रतापपुर सरकारें "स्वच्छ भारत मिशन"  को लेकर बड़ी - बड़ी दावा करते हैं,लेकिन सरकार बनते ही उन्हीं के लोग ठेकेदारी कर योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते,नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला है जहां "सुलभ शौचालय" की गुणवत्ताहीन निर्माण से पूर्ण होने से पहले ही टूटने लग गई है. भानुप्रतापपुर बस स्टैंड का एक मात्र शौचालय जहां सैकड़ों यात्री उपयोग करते है,अब इसमें भी ठेकेदार भ्रष्टाचार करे तो सोचिए बाकी कार्यों में ठेकेदार की मानसिकता क्या होगी....विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार का हावी होना, यह कोई नई बात नहीं है।  

 लेकिन, कार्य पूर्ण होने से पहले ही धराशायी हो जाना बड़ा सवाल है । ऐसे कार्य एजेंसियों के बाकी कार्यों की भी जांच होनी चाहिए ताकि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो सके, कार्यों में गड़बड़ी पाए जाने पर इनकी लाइसेंस को रद्द कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। 

इस खबर के चलने के बाद नगरीय प्रशासन निर्माणकर्ता कार्य एजेंसी के खिलाफ क्या कुछ कार्यवाही करेगी या फिर  

राजनीतिक दबाव में ठेकेदार को बचाने में लगे रहेंगे यह देखने वाली विषय होगी ।

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment