अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी शक्ति सप्ताह का आयोजन और महिला कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओ का सम्मान
कांकेर प्रधान डाकघर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग द्वारा 3 मार्च से लेकर 7 मार्च तक नारी शक्ति सप्ताह 2025 चलाया जा रहा है, जिसमें विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारियों एवं महिला डाकघर अभिकर्ताओ को उनके अमूल्य योगदान हेतु 07 मार्च को प्रधान डाकघर कांकेर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन उपसंभागीय निरीक्षक डाक कांकेर श्री के के तुरकर जी के नेतृत्व में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग श्री आर पी वर्मा जी उपस्थित रहे जिन्होंने विभाग में कार्यरत महिला डाक अभिकर्ता श्रीमती लक्ष्मी तिवारी , शकुन्तला जोशी, नंदिनी तारक एवं महिला डाक कर्मचारी श्रीमती चित्ररेखा सिन्हा (प्रभारी पोस्टमॉस्टर) अलीना कुलदीप, शालिनी सेन, बिमला मानिकपुरी, माडवी कमला, कीर्ति साहू, भारती यादव, अंजली यादव, मुस्कान, देवकी पटेल, नीमा पटेल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षक श्री आर पी वर्मा जी ने नारी सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहां कि डाक विभाग में महिलाओं के लिए विभिन्न बचत योजनाएं हैं जिसमें निवेश कर महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो सकती हैं छोटी बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना है जिससे बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सकता है. उन्होंने महिला डाककर्मियों एवं डाकघर अभिकर्ता को अधिक से अधिक महिला सम्मान बचत पत्र एवं सुकन्या समृद्धि के खाते खोलने पर जोर दिया और बताया कि महिला सम्मान बचत पत्र खाता खोले जाने की अंतिम तिथि 31-03-2025 तक निर्धारित है | इस मौके पर श्री तरुण सारथी जी (ट्रेनर संभागीय कार्यालय जगदलपुर) की विशिष्ट उपस्थिति एवं प्रधान डाकघर के स्टाफ पंकज साहू, राजेश पैकरा, अश्विनी बघेल, प्रीतम सिंह मंडावी, अनिल आजाद एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुमार साहू सीपीसी प्रभारी प्रधान डाकघर कांकेर द्वारा किया गया | कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती चित्ररेखा सिन्हा प्रभारी पोस्टमास्टर के द्वारा किया गया|
0 Comments
Post a Comment