नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपहरण व बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

0

रिपोर्टर सादाब अंसारी 

*बलरामपुर,दिनांक 28/03/2025 को थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत प्रार्थी थाना बलरामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी श्रवण तिर्की निवासी तातापानी, चौकी तातापानी थाना रामानुजगंज के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है कि रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस, 04 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के तत्काल पश्चात्त वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रार्थी एवं पीड़िता से घटना के संबंध में पूछताछ कर कथन लिया गया जो घटना के संबंध में प्रथमदृष्टया आरोपी के द्वारा अपराध घटित किया जाना सबूत पाये जाने से आरोपी श्रवण तिर्की उम्र 21 वर्ष निवासी तातापानी, चौकी तातापानी थाना रामानुजगंज को आज दिनांक 29/03/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल कर दिया गया है।*


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment