महेंद्रपुर से गुलालबोड़ी तक 5 किमी डामरीकृत सड़क जो कि 565.40लाख की लागत को स्वीकृति का ऐतिहासिक निर्णय
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की
रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
दुर्गूकोंदल विकासखंड क्षेत्र के जनपद सदस्य पिलम नरेटी एवं ग्राम पंचायत चिहरो के सरपंच श्री कृष्ण कुमार डुग्गा जी के अथक प्रयास, आवेदन-निवेदन और जनसमर्थन के फलस्वरूप, महेंद्रपुर से गुलालबोड़ी तक 5 किलोमीटर डामरीकृत सड़क जो कि 5 निर्माण जो की 565.40 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि हमारे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की "सुशासन सरकार" एवं भारतीय जनता पार्टी की द्विगुणित इंजन सरकार (केंद्र एवं राज्य) के समन्वय का सुंदर उदाहरण है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास की गति तीव्र हुई है।
इस पहल में हमारे क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बिदेसिंह कल्लो, श्री विजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री देवेंद्र टेकाम, दुर्गुकोंदल की सरपंच श्रीमती शकुंतला नरेटी एवं समस्त ग्रामवासियों—गुलशन नेवरा, सुखनंदन शोरी, मनसा राम कोवाची, जगत राम मंडावी, घूपेंद्र नायक, तथा अन्य सहयोगियों का अमूल्य योगदान रहा है। यह सड़क निर्माण समस्त ग्रामीणों की एकजुटता एवं सतत प्रयासों का सुखद परिणाम है।
हम सभी नागरिकों की ओर से समर्पित नेतृत्व एवं प्रशासन को कोटि-कोटि धन्यवाद।
0 Comments
Post a Comment