खंडी नदी पर बनेगा 6करोड़ की लागत से वृहद पुल, निर्माण कार्य की शासन से मिली स्वीकृति
TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मार्ग पर पड़ने वाली खंडी नदी पर 6 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से वृहद पुल का निर्माण किया जाना है इसकी स्वीकृति राज्य शासन ने दे दी है इसके साथ ही दुर्गूकोंदल ब्लॉक के महेंद्रपुर सटेली गुलालबोडी मार्ग पर पुलिया सहित सडक निर्माण कार्य किया जाएगा इसके लिए 5 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गयी है उक्त जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी एवं भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर के अधिकृत प्रयास से यह दोनों कार्यों की सुकृति राज्य शासन वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी नें अपने बजट में शामिल कर स्वीकृति प्रदान की है और भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान के द्वारा दी गई हैं बता दें कि भानुप्रतापपुर केवटी मार्ग पर खंडी नदी में बना पुल जर्ज़र हो चुका है इसके निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही थी जिस पर राज्य शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है
0 Comments
Post a Comment