बैंकिंग न्यूज...दो समितियों के विवाद के चलते बीच में फसा परिवहन संग

0

*भानुप्रतापपुर* 

दुर्गूकोंदल बजरंग इस्पात माइंस हाहालद्दी और मीवान स्टील्स लिमिटेड हाहालद्दी में परिवहन कार्य विवाद के चलते पिछले एक सप्ताह से बंद है,  जिसे लेकर आज भानुप्रतापपुर परिवहन संग एवं दुर्गूकोंदल 

 परिवहन संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज दुर्गूकोंदल के मेन चौक पर किया जा रहा है।लगभग सबेरे 6:00 बजे से धरना प्रदर्शन जारी है, अभी लगभग 4:00 घंटा होने जा रहा है, शासन प्रशासन से कोई भी बड़े अधिकारी धरना स्थल नहीं पहुंचे हैं ।जाम के चलते यात्रियों को हो रही भारी परेशानी मौके पर  पुलिस प्रशासन मौजूद परिवहन संग अध्यक्ष का कहना है कि जब तक हमारी गाड़ियों को लोड नहीं दिया जाता तब तक के यह अनिश्चितकालीन चक्का जाम जारी रहेगा।


*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment