हिलचुर पहुंचे क्षेत्रीय जनपद सदस्य ग्रामीणों से चर्चा कर जानी समस्या

0

आपकी समस्याओ का जल्द होगा निराकरण :- राजु नायक जनपद सदस्य*

*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*

*भानुप्रतापपुर* 

दुर्गूकोंदल विकासखंड के ग्राम पंचायत दमकसा के आश्रित ग्राम हिलचुर में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहें ग्रामीणों ने लोगों के बीच लगातार सक्रिय युवा जनपद सदस्य विकास राजु नायक सभापति संचार एवं संकर्म को दी सुचना मिलते ही हिलचुर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी ली और तुरंत बिजली ऑफिस सब स्टेशन दमकसा में लाईनमेन को फोन लगाकर जानकारी ली जिसमें लाईनमेन ने ट्रांसफार्मर में तकनिकी खराबी बताई और जनपद सदस्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार सबका हित और सबका विकास चाहती है और हमारी सरकार हर गाँव हर घर मुहल्ले को सभी क्षेत्रों में विकसित करके रोशन करना चाहती है


आप ग्रामवासियों की समस्या को एक हफ्ते के भीतर समस्या दूर करने को कहा| हिलचुर के ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग लगभग एक साल से लो वोल्टेज की समस्याओ का सामना कर रहें है कई लोगों को बोला लेकिन कोई हमारी सुनने को तैयार नहीं जैसे युवा जनपद सदस्य निर्वाचित हुए हम सभी ग्रामीण आस लगाए बैठे थे कि अब नए जनप्रतिनिधि कोई हमारी बात सुन सकता है और जैसे ही हमने जानकारी दी तुरंत आकर उन्होंने समस्या को दूर करने का प्रयास किया अब देखते है एक हफ्ते में क्या हमारी समस्या का निराकरण होता है या नहीं|  जिसमें जनपद सदस्य के सहयोगी अमित केमरो, नरेश दीवान, दीपक देहारी और ग्रामवासी उपसरपंच बीरेंद्र देहारी, अनिल उइके, सोहित दर्रो, देवलाल बोगा, फगनूराम बोगा, राम उइके, राजेश दर्रो, बिरझु राम दर्रो, मनकर बोगा सहित ग्रामीण उपस्थित थे |

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment