विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने मंडल रेलप्रबंधक रायपुरको भानुप्रतापपुर नगर से रेलवे स्टेशन जाने हेतु पहुंच मार्ग बनवाने एवं दल्लीराजहरा से ताडोकी तक सुबह जाने वाली गाड़ी को यात्री ट्रेन के रूप में चलाए जाने की मांग
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
20अप्रैल2025 भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने मंडल रेल प्रबंधक रायपुर दयानंद को भानुप्रतापपुर प्रवास के दौरान अपने प्रतिनिधि के द्वारा एक पत्र सोपा ,
इस पत्र में भानुप्रतापपुर नगर से रेलवे स्टेशन जाने हेतु पहुंच मार्ग बनवाने एवं दल्ली राजहरा से ताडोकी तक सुबह जाने वाली गाड़ी को यात्री ट्रेन के रूप में चलाए जाने की मांग की है
बता दें कि भानु प्रतापपुर नगर से रेलवे स्टेशन जाने के लिए सुलभ पहुंच मार्ग नहीं है जिसमें रेलवे विभाग के द्वारा अड़ंगा लगाया जाता रहा है इस पर पहल करने की मांग श्रीमती सावित्री मंडावी ने की है साथ ही दल्ली राजहरा से ताडोकी तक सुबह एक यात्री गाड़ी खाली जाती है जिसे यदि पैसेंजर के रूप में चलाया जाएगा तो दल्ली राजहरा से ताडोकी तक के यात्रियों को सुबह रेल का फायदा मिलेगा इस हेतु उन्होंने एक पत्र मंडल प्रबंधक को सौपा है।
0 Comments
Post a Comment