कोरर क्षेत्र के ग्राम ऊपरतोनका में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई
*TOP NEWS छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर से संतोष बाजपेयी की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर*
कोरर क्षेत्र के ग्राम ऊपरतोनका में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम ऊपरतोनका निवासी छेरकू राम मतलाम (57 वर्ष) और उसकी पत्नी चैती बाई रोजाना घर में मौजूद सल्फी पेड़ से उतारा गया सल्फी रस पीने के आदी थे। 22 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे के आसपास आपसी विवाद के चलते आरोपी ने अपनी पत्नी को आम के पेड़ के नीचे खेत में ले जाकर धान के पैरा में लपेटकर आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मृतका के दामाद संतुराम गोटा द्वारा पुलिस को दी गई, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना कोरर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पूछताछ में आरोपी छेरकू राम ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गुस्से में आकर उसने यह जघन्य कदम उठाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तथा घटना में प्रयुक्त माचिस भी बरामद कर ली। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामविलास नेगी, प्रधान आरक्षक कन्हैया पटेल, तिरथ गंधर्व, चंद्रप्रकाश मरकाम, लल्लीराम मंडावी समेत थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक कांकेर ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए टीम को बधाई दी है और जनता से अपील की है कि पारिवारिक विवादों को इस तरह की हिंसक घटनाओं में तब्दील न होने दें, और किसी भी विवाद की स्थिति में समय पर पुलिस से मदद लें।
0 Comments
Post a Comment