मृतिका,आरोपी पवन कुमार सिंह ने शादी का झांसा देकर पड़तालित करता था,मृतिका ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या।
*रिपोर्टर सादाब अंसारी बलरामपुर से*
*दरअसल मामला है कि दिनांक 26.04 .2025 को थाना रामचंद्रपुर क्षेत्र निवासी प्रार्थी के द्वारा थाना रामचंद्रपुर उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि वह महुआ बिनने गया था उसी दौरान इसका लड़का इसे फोन कर बताया कि इसकी पुत्री घर में अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली है। थाना प्रभारी रामचंद्रपुर को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारा मय स्टाफ के मौके पर पहुंच कर जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया जो घटना स्थल से मृतिका द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट प्राप्त हुआ, जिसमें आरोपी पवन कुमार सिंह के नाम पर प्रताड़ित करने के संबंध में लिखा हुआ था, सुसाइड नोट के आधार पर मामले में जांच विवेचना की कार्यवाही शुरू की गई, मृतिका द्वारा आरोपी पवन कुमार सिंह के नाम का जिक्र करते हुए लिखी थी कि मृतिका का आरोपी पवन कुमार सिंह से प्रेम प्रसंग था मृतिका आरोपी पवन कुमार सिंह से शादी करना चाहती थी किंतु आरोपी पवन के द्वारा मृतिका से शादी करने से इनकार करता था और कही अन्य जगह भी शादी करने पर पाबंदी लगा रखा था। आरोपी द्वारा किसी और से शादी नहीं करने की धमकी भी दिया जा रहा था जिससे मृतिका बहुत डरी हुई थी और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी जो दिनांक 26.04.2025 को आरोपी पवन कुमार सिंह के द्वारा प्रताड़ित किए जाने से आरोपी के नाम का सुसाइड नोट लिख कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी के खिलाफ धारा सदर का अपराध पाए जाने से आज दिनांक 29.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।*
0 Comments
Post a Comment