जिला पंचायत सदस्य मृदुला भास्कर कर रहीं अपने. क्षेत्रों का निरीक्षण

0

      ग्राम पंचायत कक्रिस्टीकुर  में जिला पंचायत सदस्य सुश्री मृदुला भास्कर जी द्वारा प्राथमिक शाला केंद्र, माध्यमिक शाला केंद्र एवं राशन दुकान, उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। 

माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला भवन एवं शौचालय जर्जर पाया गया  । शाला प्राचार्य व शिक्षकों ने बताया की भवन की जर्जर स्थिति के बारे में कई आवेदन विभागों को और अधिकारियों को दिया गया लेकिन किसी ने अभी तक कोई सूद नहीं ली बरसात में यहां दीवारों पर करंट आ जाता  है जहां दुर्घटना होनी की संभावना है। बच्चों और शिक्षकों के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं


है ।

साथ में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती लिलेश्वर मंडावी जी समस्त पंच ग्रामीण दीपक कोड़ोपी , दानी कोड़ोपी आदि उपस्थित रहे । जिला पंचायत सदस्य निरन्तर क्षेत्र में कामों और कार्यालयों का निरीक्षण कर रही है।


Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment