बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस का अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जारी है लगातार ऐक्सन,
रिपोर्टर सादाब अंसारी
बलरामपुर,चौकी डिण्डो पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटर सायकल में छिपाकर अवैध नशीली कप सीरप की तस्करी करते 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे, आरोपियों के पास से 30 नग कोडिनफास्फेट ऑनरेक्स कम्पनी की नशीली कप सीरप सहित घटना में संलिप्त मोटर सायकल भी किया गया जप्त।
चौकी डिण्डो, थाना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)
अपराध कमांक 24/2025 धारा 21 (सी) 29 एन.डी.पी. एस. एक्ट
-: गिरफ्तार आरोपी :-
1. सुनील भारती पिता गणेश राम, उम्र 22 वर्ष, साकिन डिण्डो, ठाकुरपारा, चौकी डिण्डो, थाना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर रा.गंज (छ.ग.)।
2. शोयब अख्तर अली उर्फ सैयद पिता सुल्तान, उम्र 27 वर्ष, साकिन डिण्डो, मस्जिद पारा, चौकी डिण्डो, याना त्रिकुण्डा, जिला बलरामपुर रा.गंज (छ.ग.)।
विवरण
पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से) के कुशल मार्गदर्शन में जिला बलरामपुर में नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन पर पूर्णतः अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त याना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 28/04/2025 को चौकी प्रभारी डिण्डो को मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली की ग्राम डिण्डो का सुनील कुमार भारती अपने लालरंग का स्पेलेण्डर मोटर सायकल कमांक सी.जी. 15 ई. डी. 3526 से कुर्ल्डीह तरफ से भारी मात्रा में अवैध नशीली कप सीरप लेकर ब्रिकी करने हेतु डिण्डो आने वाला है। जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा सुचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को मोबाइल से अवगत कराकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने के निर्देश प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी डिण्डो द्वारा हमराह स्टाफ के साथ डिण्डो कुलूंडीह जाने वाली मेनरोड करबला के पास संदेही के आने का इन्तजार किया जा रहा था, उसी दौरान मुखबिर के बताये हुए हुलिया का आदमी आते दिखा जिसे हाथ देकर रोकने का इशारा करने पर वह पुलिस को देखकर वाहन पीछे मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ा गया, आरोपी सुनील कुमार भारती के मोटरसायकल की तलाशी लिया गया जो लाल रंग का स्पेलेण्डर मोटर सायकल कमांक सी.जी.15 ई.डी. 3526 के डिग्गी को खोलवा कर चेक करने पर डिग्गी के अन्दर सफेद प्लाष्टिक बोरा के बने झोला के अन्दर एक सफेद प्लाष्टिक कार्टून के अन्दर 30 नग कोडिनफास्फेट ऑनरेक्स कम्पनी का नशीली कप सीरप प्रत्येक 100 एम.एल का बरामद हुआ जिसे आरोपी से बरामद किया जाकर उसके संबंध में पुछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया। आरोपी से पुछताछ करने पर बताया कि डिण्डो का सोयब अख्तर अली उर्फ सैयद अंसारी के पास से नशीली कप सीरप दवाई लाना बताया, जिसके आधार पर सोयब अख्तर अली उर्फ सैयद अंसारी से पुछताछ करने पर कभी-कभी नशीली कप दवाई लाकर लुक-छिप कर बिकी करना बताया गया है, सुनील कुमार भारती से सफेद प्लाष्टिक
बोरा के बने झोला के अन्दर एक सफेद पारदर्शी प्लाष्टिक कार्टून के अन्दर 30 नग कोडिनफास्फेट ऑनरेक्स कम्पनी का नशीली कप सीरप किमती करीब 5850 रूपया एवं मोटर सायकल किमती 40,000 एवं सोयब अख्तर अली उर्फ सैयद अंसारी का मोबाइल को जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया है आरोपियों के विरूध्द अपराध सबुत पाये जाने से चौकी डिण्डो में अपराध कमांक 24/2025 धारा-21 (सी), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपियों के विरूध्द अपराध सबुत पाये जाने से 1. सुनील भारती पिता गणेश राम उम्र 22 वर्ष साकिन डिण्डो ठाकुरपारा चौकी डिण्डो थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर रा.गंज (छ.ग.) 2. शोयब अख्तर अली उर्फ सैयद पिता सुल्तान उम्र 27 वर्ष साकिन डिण्डो मस्जिद पारा चौकी डिण्डो थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर रा.गंज (छ.ग.) को गिरफतार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक गजपति मिरें चौकी प्रभारी डिण्डों, सउनि, जुनास केरकेट्टा, प्रधान आर. 626 संतोष सिंह, आर. शिवभजन पोर्ते, शिवनरायण सिंह, नन्दलाल गोस्वामी, अशोक कुमार चौकी के अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।
0 Comments
Post a Comment