पशु तस्करों के विरुद्ध थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।

0

*रिपोर्टर सादाब अंसारी* 

*गिरफ्तार आरोपी समसेर आलम पिता मुस्ताख़ अंसारी उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम छपरा थाना रंका जिला गढ़वा*

*मवेशी तस्करों के कब्जे से 06 रास बैल किया गया बरामद, घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकप वाहन के साथ पायलेटिंग कर रही टयोटा ग्लेंजा कार भी किया गया है जप्त, घटना में संलिप्त 01 आरोपी मौके से किया गया गिरफ्तार।*


*विवरण - घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के द्वारा जिला बलरामपुर अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों को पशुओं की तस्करी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।*

इसी क्रम में दिनांक 28/04/2025 को थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक भापेंद्र साहू को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि झारखंड के पशु तस्करों के द्वारा आज रात्रि में जिला सूरजपुर के प्रतापपुर क्षेत्र से पिकअप वाहन में गाय और बैल को भरकर झारखंड लेकर जाने वाले है, सूचना प्राप्त होने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से पशु तस्करों को पकड़ने के लिए थाने बलरामपुर से पुलिस टीम तैयार कर नाकाबंदी एवं पेट्रोलिंग पार्टी निकलकर संभावित रास्ते पर तैनात थे। तभी रात्रि लगभग 02/00 बजे मुखबीर से प्राप्त सूचना अनुसार एक टयोटा ग्लेंजा कार थाना बलरामपुर के सामने लगे नाका पॉइंट में पहुचा जो पुलिस टीम को देखकर अपना वाहन न रोकते हुए पुलिस के द्वारा लगाए गए स्टॉपर को ठोकर मारकर रामानुजगंज की ओर भाग निकला जिसका नाकेबंदी में लगे टीम के द्वारा पीछा किया गया। इसी दौरान उक्त संदिग्ध कार के पीछे पीछे आ रही एक बोलेरो पिकप वाहन भी पुलिस की उपस्थिति देखकर वापस अम्बिकापुर की ओर भागने लगा जिसका पुलिस टीम के द्वारा तत्काल पीछा किया गया। उक्त संदिग्घ बोलेरो पिकप वाहन के चालक द्वारा पुलिस से बचने के लिए अपना वाहन दलधोवा चौक से ग्राम तरखाखाड़ की ओर ले जाकर मंजूर महुआ जंगल मे पहाड़ी के नीचे उतारकर छुपा दिया गया और मौके से रात्रि का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस टीम के द्वारा गवाहों की उपस्थिति में उक्त बोलेरो पिकप वाहन को मंजूर महुआ जंगल मे पहाड़ी की नीचे बरामद किया गया जहां उक्त पिकप वाहन को चेक करने पर ट्राली में कुल 06 रास बैल को रस्सी से बांधकर क्रूरतापूर्ण तरीके से ठूस ठूस कर भरकर रखा गया था जिसे पुलिस स्टाफ एवं साथ मे उपस्थित गवाहों व ग्रामीणों की मदद से उक्त सभी बैलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पशु चिकित्सक से सभी बैलों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर वैधानिक कार्यवाही की गयी। घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकप वाहन क्रमांक JH19D0833 को गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया। इसी दौरान उक्त पिकप वाहन को पायलेटिंग करते हुए घटना में संलिप्त टयोटा ग्लेंजा कार क्रमांक JH01FG4436 को सेमली मोड़ जिला पंचायत के पीछे छिपाकर रखे होने की सूचना प्राप्त हुई जिससे उक्त संदिग्ध कार एवं चालक समसेर आलम पिता मुस्ताख़ अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खपरा थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड को अभिरक्षा में लिया गया। जिसके पश्चात आरोपी समसेर आलम से पूछताछ करने पर घटना में अन्य आरोपीगण के साथ घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किया एवं अन्य आरोपीगण को फरार हो जाना बताया। घटना में संलिप्त उक्त टयोटा कार क्रमांक JH01FG4436 विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। घटना पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 4, 6, 10 छ. ग. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी समसेर आलम पिता मुस्ताख़ अंसारी उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम छपरा थाना रंका जिला गढ़वा के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से दिनांक 28/04/2025 के 16.40 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही है।*


*सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी बलरामपुर, उप निरीक्षक किरणेश्वर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक शिपक शर्मा, प्रधान आरक्षक नागेन्द्र पांडे, आरक्षक महेंद्र गुप्ता, आरक्षक सचिन्द्र सिंह, आरक्षक कुलदीप केरकेट्टा, आरक्षक फ्रांसिस लकड़ा, सैनिक आनंद एवं बजरंग दल की स्थानीय इकाई के युवा सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।*

Share this article

Show comments
Hide comments

0 Comments

Post a Comment